Virat Kohli’s Car Collection : जानिए विराट कोहली की महंगी और लग्जरी कारों के कलेक्शन के बारे में.

Virat Kohli’s Car Collection : जानिए विराट कोहली की महंगी और लग्जरी कारों के कलेक्शन के बारे में

Virat Kohli विराट कोहली दुनिया के महान क्रिकेटर्स में शुमार हैं, जो अभी वर्तमान में खेल रहे हैं। कोहली के नाम क्रिकेट मैदान पर कई रिकॉर्ड हैं तो इससे बाहर भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा है। सोशल मीडिया से लेकर ब्रांड इंडोर्समेंट में वह अव्वल हैं।

विराट कोहली(Virat Kohli) 5 कंपनी को चलाते भी हैं तो कई कंपनियों के लिए विज्ञापन कर करोड़ों रूपये कमाते भी है। विराट एक लक्ज़री लाइफ जीते हैं। आपने देखा होगा कि कोहली के पास कई लक्ज़री गाड़ियां हैं, लेकिन हम यहां पर आपको उनकी 10 लक्ज़री गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं और उनकी टोटल कीमत कितनी है उसके बारे में बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:

https://nandanews.com/virat-kohlis-35th-birthday-today-5-nov-2023-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%ae/

अगर आप भी विराट कोहली के फैन हैं तो यहां जान लीजिए उनकी कारों की कलेक्शन जिसमें बेंटले से लेकर ऑडी तक लंबी रेंज के साथ लग्जरी कार्य मौजूद हैं।

विराट कोहली (virat kohli) की पसंदीदा गाड़ियों में पहले नंबर पर बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी लग्जरी कार मौजूद है. जिसकी कीमत 4.04 करोड़ से ज्यादा हैl

 

Virat Kohli विराट कोहली के कार कलेक्शन में तीसरी कार ऑडी आर8 एलएमएक्स लिमिटेड एडिशन है. इस लग्जरी कार की कीमत 2.97 करोड़ रुपये हैl

 

Virat Kohli विराट कोहली के कार कलेक्शन में तीसरी कार ऑडी आर8 एलएमएक्स लिमिटेड एडिशन है. इस लग्जरी कार की कीमत 2.97 करोड़ रुपये है.

 

Virat Kohli विराट कोहली के कार कलेक्शन में चौथे नंबर पर भी ऑडी की आर8 वी10 लग्जरी कार मौजूद है. इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है.

विराट कोहली के कार कलेक्शन में पांचवी कार ऑडी ए8 डब्ल्यू12 क्वात्त्रो हैl जिसकी कीमत 1.87 करोड़ रुपये हैl

 

Virat Kohli Cars Collection 2023

Bentley – 4.4 करोड़ रूपये

Audi R8 v10 Plus – 3 करोड़

Audi R8 LMX – 3 करोड़

Audi A8 L – 1.30 करोड़

Audi Q8 – 1.30 करोड़

Audi Rs 5 – 1.13 करोड़

Audi Q7 – 1.6 करोड़

Range Rover – 2.11 करोड़

Audi RS – 75 लाख

Fortuner – 40 लाख

 

Disclaimar

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न विभिन्न समाचार पत्रों एवम इंटरनेट माध्यमों से संग्रहित कर, विराट कोहली की कारों के कलेक्शन से सम्बन्धित जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Leave a comment