Robin Minz: झारखंड के गुमला के रॉबिन मिंज़ आईपीएल 2024 में बिखरेंगे अपना जलवा!आईए जानते हैं कौन हैं रॉबिन मिंज?
Robin Minz:रॉबिन मिंज पहले आदिवासी क्रिकेटर है जिसे पहले इंटरनेशनल स्तर क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने को मौका मिलेगा। रॉबिन में सबसे ज्यादा चर्चित खिलाड़ियों में रहे जिन्हें गुजरात टाइटांस में 3.60 करोड़ में खरीदा रॉबिन बाए हाथ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं , इन्हें झारखंड का पहला आदिवासी क्रिकेटर माना जा रहा है ।
रॉबिन मिंज Robin Minz बाएं हाथ से बेहतरीन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं और साथ ही शानदार विकेट कीपिंग करने के लिए जाने जाते हैं रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज एक्स आर्मी मैन हैं जो कि मूल रूप से गुमला के रहने वाले हैं। जो कि वर्तमान में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची एयरपोर्ट पर गार्ड की नौकरी करते हैं,लेकिन अब रांची में रहते हैं।
रॉबिन मिंज 6-7 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं रॉबिन मिंज Robin Minz झारखंड के एक छोटे से गांव गुमला से आते हैं जो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। वहां पर क्रिकेट खेलना बहुत कठिन काम है क्योंकि क्रिकेट के लिए कोई भी माहौल नहीं है।
आपको बता दें कि आईपीएल में नीलामी के बाद से रॉबिन मिंज Robin Minz अचानक चर्चा में आए की कौन है यह बारे में जिसे गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ में खरीदा है।आपको बता दें कि रॉबिन मिंज Robin Minz को छत्तीसगढ़ राज्य जिला जशपुर के पडोसी राज्य गुजरात टाइटनस ने 3 करोड़ 60 लाख रुपये में उन्हें ख़रीदा है। रॉबिन को ख़रीदने में टीमों के बीच गज़ब उत्सुकता दिखी।
रॉबिन विकेट कीपर बल्लेबाज़ हैं। वे धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। इसी वर्ष रॉबिन मिंज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से रांची एयरपोर्ट पर मिले थे जिसके बाद से उन्होंने आश्वासन दिया था कि यदि आपको कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं खरीदेंगे तो मैं खरीद लूंगा लेकिन दिलचस्प बात यह है कि रॉबिन को बोली लगाकर खरीदने में सभी फ्रेंचाइजियों ने दिलचस्पी दिखाई थी।
हालांकि अंत में सर्वाधिक बोली गुजरात टाइटंस ने लगाई। रोबिन के बारे में बताऊं तो लोग उन्हें प्यार से पोलार्ड भी कहते हैं क्योंकि लोकल ग्राउंड पर जब रॉबिन खेलते हैं तो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं और लंबे-लंबे छक्के मारते हैं इस कारण से उन्हें सब पोलार्ड कहते हैं।
मैं चाहता हूँ रॉबिन शानदार खेले और झारखंड का नाम खूब रौशन करें यही मेरी शुभकामना हैं।🙏
हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको “झारखंड के गुमला के रॉबिन मिंज़ Robin Minz आईपीएल 2024 में बिखरेंगे अपना जलवा!” के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी रॉबिन मिंज Robin Minz के बारे में जानकारी हो सके। ऐसे ही और भी क्रिकेट से जुड़ी कहानियों को पढ़ने के लिए हमारे पेज पर जरूर जाएं।
इसे भी पढ़ें
डिसक्लेमर:
‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’