Cricket in Olympics – 2028 news update :क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद सुखद ख़बर लास एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में लगेंगे चौके-छक्के : 

 

Cricket in Olympics – 2028 news update: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद सुखद ख़बर लास एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में लगेंगे चौके-छक्के : 

आई ओ सी (IOC) अध्यक्ष थॉमस बॉक ने की आधिकारिक घोषणा :

 

मुंबई में हुए आइओसी के 141वें सत्र के दौरान क्रिकेट स्क्वाश समेत पांच खेलों को शामिल करने की आधिकारिक घोषणा की गई l

 

आइसीसी लगातार ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल कराने का प्रयास कर रहा था जिसके बाद बीसीसीआई ने भी आईसीसी के प्रयासों का किया समर्थन l

इटली के निशानेबाज ने विराट कोहली की लोकप्रियता का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘हम दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय खेल का स्वागत करके रोमांचित है जिसके विश्व में ढाई अरब से अधिक प्रशंसक है। आपमें से कुछ लोग सोच रहे होंगे कि लास एजिलिस में क्यो अमेरिका में क्रिकेट के प्रसार को लेकर मैं टी-20 विश्व कप भी होना हैl

क्रिकेट को 2028 में लास एजिलिस में होने वाले ओलिंपिक खेलों में आधिकारिक रूप से सोमवार को सम्मिलित कर लिया गया और इसे वैश्विक खेल बनाने की पहल में इसे पहले कदम के रूप में देखा जा रहा है। ओलिंपिक खेलों में क्रिकेट को दो-20 प्रारूप में खेला जाएगा, अर्थात् अब ओलिंपिक में भी चौके-छक्के लगेंगे।

इसके अलाव अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आइओसी) ने अपने 141वें सत्र में जिन अन्य खेलों को सम्मिलित किए जाने की अनुमति दी है उनमें स्क्वाश, बेसबाल साफ्टबाल, लॅक्रोस और फ्लैग फुटबल शामिल हैराष्ट्रीय खेलों बीसीसीआइ ने 2021 में अपना मत बदलकर क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल करने का समर्थन किया है l

 

थॉमस बॉक ने कहा कि “मैं आप सभी का ओलिंपिक कार्यक्रम में स्वागत करता हूं।”इसके पहले ओलिंपिक में केवल एक बार क्रिकेट खेला गया था जब वर्ष 1900 के पेरिस ओलिंपिक में इंग्लैंड ने फ्रांस को हरा दिया था। उस समय केवल दो ही टीमों ने भाग लिया था l

भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता के मद्देनजर बीसीसीआइ ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का समर्थन किया है l आईओसी के 99 सदस्यों में से केवल दो सदस्यों ने विरोध किया है l कार्यकारी बोर्ड की सिफारिश पर हाथ उठाकर मतदान करने के लिए कहा गया। इसके बाद आइओसी अध्यक्ष थामस बाक ने अन्य खेलों के साथ क्रिकेट को भी ओलिंपिक में शामिल करने की घोषणा कीl

आइओसी ने एक्स पर कहा में से मतदान करने वाले केवल दो बेसबाल साफ्टबाल, क्रिकेट (टी- 20), फ्लैग फुटबाल लैक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वाश लास एजिलिस-2028 के खेल कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। लास एंजिलिस – 28 आयोजन समिति द्वारा अनुशंसित पांच खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव का आइओसी के 9 9 सदस्यों में से केवल दो ही सदस्यों ने विरोध में मत दिया है l

इसे भी पढ़ें:

INDIAN PREMIER LEAGUE 2024:आईपीएल 2024, सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी!

5 thoughts on “Cricket in Olympics – 2028 news update :क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद सुखद ख़बर लास एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में लगेंगे चौके-छक्के : ”

Leave a comment