Bharat Ratna award to Lal Krishna Advani:लाल कृष्ण आडवाणी को मिला भारत रत्न2024 ! पीएम मोदी ने दी बधाई,आडवाणी दिखे काफ़ी भावुक!
हाल ही में भारत रत्न पुरस्कारों(Bharat Ratna award) की घोषणा कर दी गई है जिनमें से सबसे चर्चित नाम है लालकृष्ण आडवाणी का।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि लालकृष्ण आडवाणी का जन्म वर्तमान पाकिस्तान के कराची में हुआ था। कराची के मोहट्टा पैलेस में आडवाणी का जन्म 1927 में हुआ था। मोहट्टा पैलेस एक पारसी कॉलोनी में है लालकृष्ण आडवाणी अपने बचपन के दिनों में इसी कॉलोनी की गलियों में खेल कर एक लंबा अरसा बिताया है।
साल 1947 में जब देश भारत आजाद हुआ और देश का विभाजन हो गया। इस दौरान आडवाणी अपने परिवार के साथ भारत चले आए।
लाल आडवाणी भारत में रहकर लगातार हिंदुत्व की बात करते रहे और हिंदू धर्म और हिंदुस्तान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया लालकृष्ण आडवाणी एक बिजनेसमैन परिवार से संबंध रखते थे उसे दौर की राजनीति में इनका बहुत बड़ा कद था लेकिन फिर भी इन्होंने अपनी राजनीति एक छोटी सी पार्टी के साथ शुरू की थी जिसका कोई वजूद नहीं था लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे सब कुछ बदलता रहा।
एक समय ऐसा आया जब उनकी पार्टी के केवल दो सांसद थे यह शुरुआती दौर की बात है लेकिन लालकृष्ण आडवाणी पंडित अटल बिहारी वाजपेई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लगातार काम करते रहे सरकारें कई बार बनते बिगड़ी रही लेकिन यह देश की सत्ता से बहुत दूर खड़े दिखाई देते थे।
क्योंकि लालकृष्ण आडवाणी कांग्रेस के चरम उत्कर्ष के दौर में एक नेता के रूप में प्रतिष्ठित थे लेकिन लाल की आडवाणी को सबसे ज्यादा प्रसिद्ध श्री राम मंदिर निर्माण हेतु रथ यात्रा की अगुवाई के कारण मिली उसे दौर में भी लालकृष्ण आडवाणी के साथ भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी परछाई की तरह साथ रहते थे इनके कई छायाचित्र आज भी देखने को मिल जाएंगे।
आडवाणी का जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है लालकृष्ण आडवाणी जी चाहते तो प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जगह स्वयं प्रधानमंत्री बन सकते थे लेकिन उन्होंने पंडित अटल बिहारी वाजपेई का सम्मान करते हुए उनको प्रधानमंत्री पद पर सुशोभित किया और स्वयं प्रधानमंत्री बनने की बजाय उप प्रधानमंत्री बनकर यह उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया कि इस बार पंडित जी बन जाए।
अगली बार जब नंबर हमारा आएगा तो हम भी बन जाएंगे शायद कहीं ना कहीं इस बात को लेकर उनके मन में बहुत सी खुन्नस भी होगी
लेकिन वर्तमान राजनीतिक प्रदेश से और परिस्थिति ने ऐसी स्थिति को जन्म दे दिया कि लालकृष्ण आडवाणी का प्रधानमंत्री बनना संभव नहीं हो सका ऐसे में जब वर्तमान सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत सरकार की तरफ से लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा किया और स्वयं जाकर आडवाणी जी का आशीर्वाद लिया और बधाई दी।
इसके बाद आडवाणी का रिएक्शन काफी भावुक रहा। उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत राष्ट्र प्रेम और मंदिर निर्माण के लिए लगा दिया एक प्रश्न के जवाब में आडवाणी जी ने कहा कि मेरे जीवन की सबसे बड़ी घटना बाबरी मस्जिद विध्वंस और राम मंदिर निर्माण है।
आडवाणी की राजनैतिक यात्रा का अवसान कैसे हुआ?
जहां तक हमें लगता है कि लालकृष्ण आडवाणी का राजनीतिक पतन सिर्फ और सिर्फ एक देश के भ्रमण के कारण हो गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि लालकृष्ण आडवाणी साल 2005 में पाकिस्तान के दौरे पर गए जब लालकृष्ण आडवाणी पाकिस्तान में अपने जन्म स्थान कराची शहर में पहुंचे तो जन्म स्थान पहुंचकर काफी भावुक गए थे उस दौरान उन्होंने एक वाक्या बताते हुए कहा कि यहां आकर मैं बेहद नॉस्टैल्जिक महसूस कर रहा हूं।
मुझे हैरानी है कि देश विभाजन के वक्त मैं यहां से जब गया था और जो बेड – अलमारी में छोड़ गया था वह आज भी ठीक-ठाक हालत में मौजूद है, मैं जिस बिल्डिंग में रहता था वह दो मंजिला थी आज यह पांच मंजिल की बिल्डिंग है।
लालकृष्ण आडवाणी के साथ उनकी पत्नी कमला बेटी प्रेब्ता,बेटा जयंत और बहू गीतिका भी मौजूद थी।
इसी यात्रा के दौरान आडवाणी जिन्ना की मजार पर भी गए थे वहां जाने के बाद उन्हें देश की आजादी का हीरो बताया था साथ ही साथ धार्मिक सहिष्णुता कहा था इसके बाद भारतीय राजनीति में भूचाल आया और उनके दौर का उनके समस्त योगदान का लगभग समापन सा हो गया।
भाजपा की राजनीति खत्म होती दिख रही थी ऐसे में कोई रास्ता दिख नहीं रहा था उसे दौरान राजनाथ सिंह अध्यक्ष हुआ करते थे उन्होंने समय की मांग और में वापसी की आप को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री पद हेतु नरेंद्र मोदी का नाम आगे बढ़ाकर एक नया दौर और युग की शुरूआत किया था। इसके बाद आज आप स्वयं देख रहे हैं कि भाजपा देश की सत्ता पर काबिज है।
जहां तक हमारा विचार है आडवाणी को भारत रत्न दिया जाना उनके व्यक्तित्व और राजनीतिक योगदान का सच्चा सम्मान है।
क्या लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देना सरकार का निर्णय सही है?
क्या लाल कृष्ण आडवाणी भारत रत्न के लिए उपयुक्त व्यक्तित्व हैं?
आपको क्या लगता है कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर प्रस्तुत करें।
हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको “Bharat Ratna award to Lal Krishna Advani:लालकृष्ण आडवाणी को मिला भारत रत्न 2024 ! पीएम मोदी ने दी बधाई,आडवाणी दिखे काफ़ी भावुक!” के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इस लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी “भारत रत्न पुरस्कारों के बारे में ” कुछ सीखने के लिए मिले।
इसे भी पढ़ें
Ramlala jewellary and Clothes:भगवान रामलला के कैसे हैं वस्त्र एवम आभूषण? आईए आपको हम बताते हैं।
डिसक्लेमर:
‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’