पीएचडी में प्रवेश के लिए 75 अंक की होगी परीक्षा
Allahabad University PhD Entrance Exam:इलाहाबाद विश्वविद्यालय Allahabad University एवं संबद्ध कॉलेजों में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) के तहत पीएचडी में प्रवेश होता है। यह दो लेवल में आयोजित होगा। लेवल-1 में लिखित परीक्षा होगी। यह परीक्षा 30 दिसंबर को प्रयागराज के नौ केंद्रों पर प्रस्तावित है। क्रेट लेवल-1 में लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें मिलने वाले अंकों को 35 अंकों के पूर्णांक में लेवल-2 के लिए परिवर्तित किया जाता है।
शोध पद्धति से 25 प्रश्न, विशिष्ट विषय से 25 प्रश्न होगें
Allahabad University PhD Entrance Exam:लेवल-वन में दो प्रश्नपत्र होंगे। परीक्षा के दोनों प्रश्नपत्रों में 300 अंक के होंगे। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। पहला प्रश्नपत्र 100 अंकों का होगा। इसमें दो अंकों के 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 25 शोध पद्धति से और 25 प्रश्न विशिष्ट विषय से होंगे। वहीं पेपर-दो 200 अंकों का होगा। इसमें लघु, मध्यम और दीर्घ प्रकार के उत्तरों के साथ सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे।
Allahabad University PhD Entrance Exam:इसमें 35 अंक लिखित परीक्षा यानी लेवल वन में, 15 अंक इंटरव्यू यानी लेवल-2 में और अधिकतम 25 अंक पिछले शैक्षिक परिणामों के आधार पर प्रदान किए जाएंगे। इससें क्रेट अभ्यर्थी को 20, नेट को 23 और जेआरएफ को अधिकतम 25 अंक प्रदान किया जाएंगे क्योंकि नेट को तीन और जेआरएफ को पांच अंक अतिरिक्त प्रदान किए जाएंगे।
Allahabad University PhD Entrance Exam: क्रेट 2023 में इस बार 51 विषयों के 1170 सीटों के लिए हो रही है। इनमें 733 सीटें विश्वविद्यालय(Allahabad University) में और 437 सीटें कालेजों में हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए 7990 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों के स्थायी प्राध्यापकों, सैन्य अधिकारियों एवं अंतरराष्ट्रीय छात्रों को क्रेट लेवल-1 की परीक्षा से छूट प्राप्त है, पर उनके लिए क्रेट लेवल-2 की परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें :
हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको “Allahabad University PhD Entrance Exam:इलाहाबाद विश्वविद्यालय संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) पीएचडी में प्रवेश के लिए 75 अंक की होगी परीक्षा ” के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी PhD entrance exam के बारे में जानकारी हो सके। ऐसे ही और भी बिज़नेस से जुड़ी कहानियों को पढ़ने के लिए हमारे पेज पर जरूर जाएं।