52 weeks activity calendar:52 सप्ताह गतिविधि आधारित कैलेंडर मैनुअल पर ब्लॉक स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की क्षमता संवर्द्धन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन!

52 weeks activity calendar:52 सप्ताह गतिविधि आधारित कैलेंडर मैनुअल पर ब्लॉक स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की क्षमता संवर्द्धन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन!

आज विकास क्षेत्र छतोह जनपद रायबरेली में प्री -प्राइमरी शिक्षा से संबंधित 52 सप्ताह के गतिविधि आधारित कैलेंडर मैनुअल पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के क्षमता संवर्द्धन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हो गया।


आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ब्लॉक संसाधन केंद्र चो में दिनांक 30/01/2024 को 52 सप्ताह गतिविधि आधारित कैलेंडर मैन्युअल पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमता संवर्धन हेतु तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं वंदना के साथ प्रारंभ हुआ।

खंड शिक्षा अधिकारी श्री विजय प्रकाश जी ने 52 सप्ताह के गतिविधि आधारित कैलेंडर मॉड्यूल पर चर्चा करते हुए कहा कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा को अत्यधिक रोचक और बोधगम्य बनाया जा सकता है।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस की गतिविधियां

  • रजिस्ट्रेशन और प्रतिभागियों को सामग्री / स्टेशनरी आदि का वितरण

•व्हाट्सऐप ग्रुप का निर्माण

  • तत्पश्चात पूर्व परीक्षण/प्री-टेस्ट
  • प्रशिक्षण पूर्व ECCE की अवधारणा पर प्रतिभागियों की समझ हेतु पूर्व परीक्षण गूगल फार्म के माध्यम से किया गया।
  • ECCE के संदर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राज्य की पहल पर चर्चा।
  • उत्तर प्रदेश में ईसीसीई हेतु रणनीति एवं अकादमिक सत्र 2023-24 में ECCE हेतु कियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।
  • आंगनवाड़ी की दैनिक दिनचर्या का परिचय एवं 52 सप्ताह के वार्षिक कैलेंडर पर चर्चा।
  • कैलेंडर निर्देशिका का परिचय एवं प्रस्तुीकरण पर विधिवत जानकारी प्रदान किया गया।
  • कैलेंडर निर्देशिका की आवश्यकता उद्देश्य, संरचना एवं उपयोग करने के बारे में समझ विकसित करना सिखाया गया।
  • उत्साहवर्धन हेतु गतिविधियां करवाया गया।
  • प्रतिभागियों के साथ समूह का निर्माण
  • सभी प्रतिभागी आपसी समझ के साथ एक दूसरे से इंटरैक्टिव खेलों के माध्यम से ईसीसीई दिनचर्या की अपनी समझ का प्रदर्शन ।
  • दिवस के सत्रों का फीडबैक /पोस्टटेस्ट प्राप्त करना।

द्वितीय दिवस की समस्त
गतिविधियां

  • प्रथम दिवस के सत्रों के बारे में क्विज के माध्यम से “हमने कितना सीखा” अवलोकन।
  • प्रेरणागीत / बाल गीत / भावगीत
  • निर्देशिका में दिये गये विवरण एवं उसके साथ सामग्री की मैपिंग पर चर्चा। उक्त के आधार पर दिवसवार, चकवार पाठ्य योजना निर्माण।
  • I.I.T. गांधीनगर द्वारा विकसित वंडरवॉक्स की सामग्री/खिलौनों के प्रयोग आदि से संबंधित अभिमुखीकरण सत्र
  • कैलेंडर निर्देशिका के अनुसार गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण।
  • बच्चों में संज्ञानात्मक विकास हेतु, आयु वर्ग के अनुसार अवधारणाओ का प्रस्तुतीकरण। (परिकलन एवं एन बी टी कार्य पुस्तिका का प्रयोग करते हुए )
  • कैलेंडर निर्देशिका के अनुसार गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण।
  • चहक, प्राइमर कार्ड्स, कलांकुर व पहल का उपयोग करते हुए बच्चो में आरंभिक भाषा को विकसित करने हेतु प्रस्तुतीकरण।
  • दिवस के सत्रों का फीडबैक / पोस्टटेस्ट प्राप्त करना।

तृतीय दिवस के कार्यक्रम का विवरण

  • द्वितीय दिवस के सत्रों के बारे में क्विज के माध्यम से “हमने कितना सीखा” अवलोकन किया गया।
  • परिकलन, वंडर बॉक्स किट व पहल जैसे अकादमिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए बच्चों में आरंभिक अंकीय दक्षता पर प्रस्तुतीकरण किया गया।
  • बिग बुक, कहानी की किताबो का प्रयोग करते हुए बच्चो में नैतिक व भावनात्मक विकास के संबंध में प्रस्तुतीकरण/चर्चा किया गया।
  • वार्षिक कलेण्डर के सत्रों से संबंधित ऑडियो विजुअल/डिजिटल कन्टेण्ट के बारे में चर्चा किया गया
  • समूह द्वारा सीखे गये सत्र के अनुसार एक दिवस की पाठ्य योजना का निर्माण और प्रस्तुतीकरण किया गया।
  • SEEL (सील) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।
  • और तृतीय दिवस के अंत में पोस्ट टेस्ट (प्रशिक्षण परीक्षण) का निर्देशों के साथ प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिक्रिया साझा किया।

अंत में आज प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय दिवस के समापन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री विजय प्रकाश जी के द्वारा समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से फीडबैक प्राप्त किया गया।

इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न करने वाले चारों संदर्भदाता श्री रमेश कुमार शुक्ल(प्र.प्र.अ., प्राथमिक विद्यालय पूरे देवीदास),श्री आलोक कुमार मौर्य (प्र.अ.,प्रा.वि.निनावा)।

आईसीडीएस विभाग की सुपरवाइजर श्रीमती सुमित्रा देवी और सुपरवाइजर श्रीमती कृष्णा देवी के प्रशिक्षण कौशल की भी सराहना किया तथा समस्त प्रशिक्षण प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हौसला अफजाई भी किया।

आभार

52 सप्ताह गतिविधि आधारित कैलेंडर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के तीन दिवसीय अभिमुखकरण कार्यशाला के समापन के अवसर पर संदर्भ दाता श्री रमेश कुमार शुक्ल ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी सभी 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त की गई।

विभिन्न प्रकार की जानकारी को आत्मसात करते हुए अपने आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों को इस ज्ञान और अनुभव से लाभान्वित करेंगे तथा अन्य साथी संदर्भदाताओं और विकास क्षेत्र छतोह के सम्मानित खंड शिक्षा अधिकारी महोदय का आभार व्यक्त किया।

इस प्रकार की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें!

UPSSSC PET 2023 Result:यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का रिजल्ट जारी!कैसे करें डाउनलोड? जानकारी यहां से प्राप्त करें।https://www.nandanews.com/upsssc-pet-2023-result%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%88%e0%a4%9f%e0%a5%80-2023-%e0%a4%95/

हमारी आधिकारिक वेबसाइट

https://www.nandanews.com

डिसक्लेमर:

‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’

हमारे बारे में

आप सभी को नमस्कार🙏 “मैं रमेश कुमार शुक्ल हूं, Nanda News Blog का संपादक (Editer ) हूं। मैं एक सामग्री रचनाकार(content creator), लेखक (content writer), ब्लॉगर(Blogger), और शिक्षक (Teacher)हूं।मैं रायबरेली ,उत्तर प्रदेश (भारत) का रहने वाला हूं।

यहाँ Nanda News पर मेरी भूमिका आप सभी तक दुनियाभर की ताजा तरीन जानकारियां और लेटेस्ट खबरें पहुंचाना हैं। मैंने अपने विचारों और ज्ञान का संगम करके विभिन्न क्षेत्रों में अपनी भूमिका तय की है।

मेरी रचनाएँ और लेखन स्किल्स आपके विचारशील और नवाचारी पहलुओं को प्रमोट करती हैं, जबकि मेरा शिक्षण अनुभव मुझे एक सशक्त शिक्षक बनाता है। मेरा योगदान सामग्री बनाने और ज्ञान को साझा करने के क्षेत्र में सामाजिक और शैक्षिक समर्थन का स्रोत है। हमारा मिशन है आपको देश और दुनिया का सबसे ताजगी भरा, न्यूनतम समय में समाचार पहुंचाना है।

हम यहाँ पर अद्वितीय और सत्यप्रिय समाचार प्रदान करने के लिए हैं, जो शिक्षा,समाज, राजनीति, बिजनेस, फाइनेंस, कला एवम संस्कृति, मनोरंजन, खेल और विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों को कवर करते हैं। हम नई दिशाएं तलाशते हैं, नई बातें प्रस्तुत करते हैं और समाचार की नजर से नए तरीके से देखने का प्रयास करते हैं।

हमारा न्यूज ब्लॉग एक स्रोत है जो सत्यप्रिय, ताजगी भरी, और उत्कृष्ट समाचारों को आप तक पहुंचाने का उद्देश्य रखता है।हम यहाँ आपको विभिन्न क्षेत्रों के समाचार प्रदान करते हैं, साथ ही समाज, राजनीति, विज्ञान, और कला के मुद्दों पर गहराई से चर्चा करते हैं।

हमारा यह भी मिशन है कि आपको जानकारीपूर्ण, विचारशील, और रोचक सामग्री प्रदान करना ताकि आप हमेशा समृद्धि की दिशा में अग्रणी रह सकें।हम आपके विचारों और प्रतिक्रियाओं का स्वागत करते हैं, ताकि हम समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ सकें। धन्यवाद कि आप Nanda News Blog का हिस्सा हैं, हमारे साथ हैं और आगे भी हमसे जुड़े रहेंगे।”

Leave a comment